अर्जुन कपूर मेरे दिल के बहुत करीब है क्योकि वो जो भी करता है दिल से करता है यह कहना था संदीप मारवाह का, क्योकि युवा दिलो की धड़कन अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की प्रमोशन से फ्री हुए और सीधा पहुंचे मारवाह स्टूडियो, जहाँ उन्होंने कुछ समय छात्रों के साथ बिताया। इस अवसर पर एशियन एजुकेशन ग्रुप के सीईओ अक्षय मारवाह और फिल्म निर्देशक राघव मारवाह भी वहां मौजूद रहे।