दिल्ली के जैतपुर इलाके में कुछ हमलावर लड़कों ने दो युवकों को चाकू मार कर बीते मंगलवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवकों की पहचान शिशु तिवारी और आनंद माथुर के रूप में की गई है। जिसमें आनंद की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि शिशु को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चाकूबाजी की घटना हुई, इसमें दो लड़कों को पकड़ा गया है। एक का नाम अनस उर्फ बल्ली है जबकि दूसरे की उम्र की जांच की जा रही है कि वो बालिग है या नाबालिग। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ है। फिलहाल अभी मामले की जांच जारी है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार शिशु अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठ कर आ रहा था तभी 3-4 लड़कों ने उन्हें रोका और शिशु पर चाकू से हमला बोल दिया। तभी आनंद जो उनके भाई की तरह है, वह बीच-बचाव कराने आए तो हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।