प्रगति मैदान टनल में शनिवार देर रात कैब सवार डिलीवरी एजेंट से गन पॉइंट पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है, जो दो बाइक पर सवार थे। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने अपनी बाइक कार के आगे लगा दी और फिर उन पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद वे दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस टनल में इस तरह की लूट की यह पहली वारदात बताई जा रही है। इससे पहले इस टनल में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। पुलिस को यह भी शक है कि लूटी गई रकम इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है।
*गुरुग्राम जा रहा था एजेंट*
मामले में नई दिल्ली जिले की पुलिस ने बताया कि वारदात शनिवार देर रात करीब 11 बजे की है। जब पीड़ित पटेल साजन कुमार अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से करीब दो लाख रुपए लेकर गुरुग्राम के लिए निकले थे। वह चांदनी चौक की ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करते हैं। लाल किला से उन्होंने कैब ली। वह रिंग रोड पर प्रगति मैदान की टनल से होते हुए गुरुग्राम जाने वाले थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब को रुकवा लिया। फिर वे गन पॉइंट पर बैग में भरे दो लाख रुपए लेकर भाग गए।
*लुटेरों की तलाश में 4 टीम*
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शक है कि लूट की इस वारदात के लिए किसी ने बदमाशों को इनपुट दिया था। इनकी रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया। लाल किला चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से कुछ खराब पाए गए हैं। हालांकि अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध कैद हुए हैं। मामले में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें फरार लुटेरों की तलाश कर रही हैं।