नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में 1 जुलाई को बहस होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अब इस मामले में 1 जुलाई से आरोपपत्र पर बहस होगी, जिसके बाद अदालत आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी। भाजपा नेता और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अघ्यक्ष के खिलाफ 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
पहलवानों ने इस मामले की जांच के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अदालत की निगरानी में मामले की जांच कराने की मांग थी। अब महिला पहलवानों की इस याचिका को वापस लेने की मांग की है। इस अदालत ने कहा कि मामले में आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। ऐसे में जांच की निगरानी की मांग वाली याचिका का अब कोई औचित्य नहीं। अदालत ने पहलवनों के वकील से यह भी कहा, अगर आपको लगता हैं कि जांच की निगरानी की जरूरत है तो नई याचिका दाखिल कर सकते हैं।