श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कम्पिल में दिल्ली की संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने विमलनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने की । प्रारम्भ में कैम्प के पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह , उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र औढ़ाकर सम्मान किया ।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि तन्नू लाल व किरण माला जैन की स्मृति में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी अतुल, अजय, अभय व अचल जैन परिवार के सहयोग से आयोजित इस 48वें विराट दिव्यांग कैम्प में लगभग 250 से अधिक दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों द्वारा आवेदन किया गया जिसमें से 15 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 19 कैलिपर्स, 10 आर्थोशूज, 5 स्टिक, 13 बैसाखियां, 1 वाकर के अतिरिक्त 37 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया गया । संगठन सचिव राकेश जैन व सहसचिव आलोक जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 27 अगस्त को यहीं प्रदान किए जायेंगे।