वर्ली स्थित होटल फोर सीजन्स में वरिष्ठ कवि नंदलाल पाठक के काव्यसंग्रह के विमोचन के अवसर पर एक भव्य दिव्य सभा आयोजित की गयी जिस में प्रसिद्ध समाजसेविका आदरणीया राजश्री बिड़ला , महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे एवं वाणी प्रकाशन के स्वामी अरुण माहेश्वरी सहित महानगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों एवं लेखकों-कवियों ने सहभागिता की । इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सर्वश्री राकेश शर्मा, अनिल गौड़ एवं डॉ सुमन जैन के साथ इस अकिंचन को भी काव्यपाठ का अवसर मिला । समारोह का सफल संचालन देवमणि पाण्डेय ने किया ।
राष्ट्र टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचारपत्र है, जो 1981 में शुरू किया गया था। यह समाचारपत्र भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित है और हर सप्ताह जारी किया जाता है। इस समाचारपत्र के उद्देश्य के रूप में देश और विदेश की ताजा घटनाओं की विस्तृत विवरण प्रदान करना और आधुनिक समाज में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
राष्ट्र टाइम्स को नई दिल्ली के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक माना जाता है जिसका पैमाना देश और दुनिया भर में बड़े वर्गों तक होता है। इस समाचारपत्र का मुख्य आधार हिंदी भाषा है जिससे उन लोगों तक समाचार पहुंचता है जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं।
इस समाचारपत्र में व्यापक क्षेत्रों पर विशेषज्ञता वाले न्यूज रिपोर्टरों और लेखकों की टीम है, जो उन विषयों पर विस्तृत रूप से विचार करते हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगते हैं।