सिकंदराबाद कस्बे में पंचवटी मैरिज होम पर नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS) द्वारा विशाल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुक्ल परामर्श किया गया जिसमें हड्डी विभाग से डॉ उमेश लोहिया एवं मेडिसिन विभाग से डॉ खुशबू गर्ग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला महामंत्री नवीन शर्मा, मेंबर विनोद शर्मा व प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया।
शिविर का संचालन सीनियर मैनेजर मनोज कुमार भटनागर द्वारा किया गया। नर्सिंग स्टाफ से प्रशांत एवं टीम ने बी पी और शुगर की जाँच और दवाइयों का वितरण किया। शिविर की देखरेख अनुज कसाना व नजर मोहम्मद द्वारा की गई। शिविर में आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगो को अवगत कराया व अस्पताल में आयुष्मान योजना की सुविधाओं के बारे में बताया गया। शिविर में परवीन मावी द्वारा KYC भी की गयी।
निम्स अस्पताल में अल्ट्रासाउंड 250 रु, एक्स-रे 100 रु, सी टी स्कैन 1000 रु से शुरू तथा सभी प्रकार की खून की जांचों पर 50% की छूट दी जाएगी व आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज व सभी प्रकार के ऑपरेशन निःशुक्ल किए जायेंगे। निम्स अस्पताल में सभी जनरल सर्जरी दवाई और जांचों के साथ मात्र 8500 रुपए में की जा रही हैं।
स्वास्थ्य जाँच शिविर में निःशुक्ल सेवा का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।