कांग्रेस नेता पूर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि जहांगीरपुरी मेन जी.टी.करनाल रोड पर जीटीके डिपो से लेकर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन मेन रोड पर नाले का गंदा पानी भरने की वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और ट्रैफिक जाम का सामना करना पडा है, यहां पर पछले कई सालों से बारिश में जलभराव होने की वजह से बहुत परेशानी होती है और अब तो बिना बारिश के यहां नाले का गंदा पानी भर रहा है |
श्री जिन्दल ने कहा कि PWD के अधिकारियों से बार बार कहने और लिखित मे शिकायत करने के बाद यहां बहुत समय के बाद नया फुटपाथ व नाला बना है उसका अभी से यह हाल है, गंदा व बदबूदार पानी नाले से बाहर आ रहा है, उसमें मच्छर भरे हुए है इस समय दिल्ली के अंदर डेंगू बुरी तरह से फैला हुआ है, नाले का पानी रोड पर भरने की वजह से बीमारियां फैलने की संभावना है, श्री जिन्दल ने सवाल किया कि इसका जिम्मेदार कौन होगा |
श्री जिन्दल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व दिल्ली के उप-राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि यहां पर तुरन्त नालों की मरम्मत, सफाई और पानी की निकासी की वयव्स्था की जाये, जिससे लोगों को इस परेशानी से निजात मिले, अन्यथा इसके खिलाफ कांग्रेस द्धारा धरना दिया जायेगा |