2024 लोकसभा चुनाव में अपनी चुनौती पेश करने के लिए लोकदल ने चौधरी विजेंद्र सिहं को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी

0

प्रखर प्रकाश

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए चौधरी
चरण सिहं के आदर्शों पर चलने वाली लोक दल पार्टी के अध्यक्ष सुनील सिहं ने
चौधरी विजेंद्र सिहं को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया l इस मौके पर
चौधरी विजेंद्र सिहं ने मीडिया से कहा देहात और किसान।

भारतीय राजनीति में 80% से अधिक मतदाताओं की सोच, समझ और आवश्यकता को महत्व दिलाने
वाली पार्टी लोकदल मेंअस्तित्व बनाने के बाद, बहुत से राजनेताओं ने अपनी
अलग पहचान बनाने की कोशिश की और उनकी राजनीतिक शैली का ही नतीजा
है कि आज वह अपने पहचान के संकट से जूझ रहे हैं।

दिग्गजों को जन्म देने वाली यह पार्टी एक बार फिर से जनता के बीच दो बैल और खेत जोतते किसान
के चुनाव चिन्ह के साथ ही मजबूती के साथ राजनीति के मैदान मेंउतर आई है
और इस बार इस पार्टी का नेतृत्व पूरी तरह से भारत में ही पले बढ़े और अपनी
वि श्वसनीयता कायम करने वाले लोगों के हाथों में है यह लोग वंशवाद के आधार
पर आगे नहीं बढ़ेंगे और अब लोक दल पूरी तरह से नगरों देहात और किसानो की
पार्टी के रूप में राजनीतिक दंगल में जोर आजमाइश करेगी। इस मौके पर चौधरी
विजेंद्र सिहं ने जोर देते हुए कहा पार्टी के संघटनात्मक ढांचे को मजबतू करने के
साथ-साथ जिला स्तर ब्लॉक स्तर और मंडल स्तर पर रणनीतिक और
सामाजिक भूमि का के लिए अच्छे युवाओं और कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं को
जोड़ने की जिम्मेदारी उनकी रहेगी वह पार्टी कार्यकारिणी के साथ सामाजिक
हितों के लिए फैसला लेंगेl चौधरी चरण सिहं जी के लगाए गए लोकतंत्र के इस
लोक दल रूपी वृक्ष को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी की जिम्मेदारी अगड़े
पिछड़े और किसानों को उनका हक दिलाने की रहेगी उन्होंने इस मौके पर कहा
उनकी नजर में पहले हम सब हिंदुस्तान हैं इसके बाद हम चाहे जि स पहचान से
भी जाने जाते हो जाट ब्राह्मण बनिया हि ंदू मुसलमान यह सब बातें व्यक्तिगत हैं
राष्ट्रवाद और वि कास प्राथमिक है
प्रेस को संबोधि त करते हुए चौधरी विजेंद्र सिहं ने जोर देकर कहा आधी आबादी
यानी महिलाओं के हक और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए पार्टी जी
जान एक कर देगी बहनों माताओ को उनके हुकूक दिलाने की लड़ाई लड़ेगी
वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका वि शेष ध्यान
रखेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com