विवेक जैन
कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3100 का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी अंकुर शर्मा को रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी का अध्यक्ष, दीपक गोयल को सचिव, दीपक गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा संजीव शर्मा को मुख्य संयोजक पद पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में पधारे रोटरी क्लब के गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को शपथ दिलाई और उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अंकुर शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब ने उन्हें जो जिम्मेदारी व दायित्व सोपे हैं, उसका वह भली भांति पालन करेंगे और क्लब के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर क्लब को और भी अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, हरिओम शर्मा, दिनेश मित्तल, राजेश गुप्ता, कपिल अग्रवाल, विवेक गर्ग मेरठ, आशुतोष शर्मा, राजीव गोयल मौजूद थे।