राकेश जाखेटिया
दिल्ली माहेश्वरी समाज के वंशोत्पति दिवस के अवसर पर दिल्ली एनसीआर में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए !
प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन जगदीश बागड़ी , अध्यक्ष के नेतृत्व में शाह ऑडिटोरियम प्रांगण में मनाया गया ! जिसमें भगवान महेश की महिमा की उत्कृष्ट प्रस्तुति पंडित पवन गोंदियाल ब्रदीनाय धाम से एवं कुमारी कविता गोदियाल टी सीरिज, मुंबई द्वारा की गयी !
मुख्य अतिथि : रामकुमार भूतड़ा , अध्यक्ष अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर , अजय काबरा महामंत्री एवं विनीत केला उपसभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा , डॉ एस एन चांडक संस्थापक सदस्य दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन , महेश रांदड सदस्य महासभा कार्य समिति आदि अनेकों महानुभावों ने मंच से समाजहित मे समाज को सम्बोधित किया तथा वर्तमान की सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन हेतु अपने विचार रखें !
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया एवम माहेश्वरी समाज ने भव्य शोभायात्रा ,जलअभिषेक आदि अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन किया ।
जनसंख्या में कमी- राष्ट्रीय उत्थान में नंबर वन , शादी की बढ़ती उम्र , संस्कारों में आई कमी , महिलाओं की साड़ी पहनावे पर जोर ,नशाबंदी तथा माहेश्वरी भवनाओं की आवश्यकता आदि अनेक समस्याओं पर मंचों से एक पक्षीय संवाद किया गया । अंततः समस्याएं अनेक समाधान ना कोए की कहावत चरितार्थ हुई !
ओम तापड़िया संयुक्त मंत्री उत्तरांचल ,प्रदीप गांधी पूर्व सांसद , श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा , श्यामा भागडिया , दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष , महेंद्र लड्ढा, मनोज दरगढ , विवेक काबरा भाजपा युवा नेता , नीरज पल्तानी पूर्व अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन , राकेश जाखेटिया चिन्तक एवम विचारक , विकास माहेश्वरी ‘ बॉबी ‘ , आशीष टावरी , अनूप माहेश्वरी पूर्व मंत्री , अनिल गगरानी वरिष्ठ समाजसेवी आदि अनेकों समाज सेवको ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।