संभावना के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल सैंटर में काखी यानी गंगा जोशी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर एक समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में तीन दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को उनके पिछले साल के (2023) बारहवीं के (सीबीएसई )परिणाम के आधार पर छात्रवृत्तियाँ दी गई ।ये छात्रवृत्तियाँ डाक्टर गोपा जोशी रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफ़ेसर रामजस कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने स्वर्गीय बुजुर्गों के नाम पर नामित की हैं। इन छात्रवृत्तियों के नाम इस प्रकार हैं ।
अम्बादत्त मेधावी छात्रवृत्ति छात्र को प्रदान गई।
मधुसूदन दत्त जोशी मेधावी छात्रवृत्ति छात्रा को प्रदान की गई ।
श्रीमती गंगा जोशी छात्रवृत्ति extracurricular activities(पाठ्येतर गतिविधियों )में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष छात्रा को दी गई। अगले वर्ष छात्र को दी जाएगी
इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों—जामिया हमदर्द के रजिस्ट्रार डाक्टर सिकंदर, डाक्टर मित्तल तथा डाक्टर तारकेश्वरी नेगी ने भाग लिया ।
इस अवसर पर डाक्टर मित्तल द्वारा लिखित पुस्तक बुजुर्गों की देखभाल (Care of the Aged)का विमोचन प्रोफ़ेसर विद्युत मोहंती ने किया। किताब पर परिचर्चा पर पत्रकार कौशल किशोर,सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर विनय भारद्वाज , हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रेम अग्रवाल,और सुश्री मीरा खन्ना ने की। मशहूर विधि विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर उपेंद्र बक्सी ने अपने संदेश के माध्यम से अपना आशीर्वाद दिया I संभावना के समर्पित सदस्य राम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया