दिल्ली में सड़कों -नालियों, जलजमाव और बिजली पानी के मुद्दों को लेकर बैकफुट पर चल रही आम आदमी पार्टी के खिलाफ देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस काफी हमलावर होती जा रही है। देवेंद्र यादव द्वारा मासिक बैठकों की नीति निर्धारण के बाद दिल्ली कांग्रेस क्षेत्रीय मुद्दों को भी बड़ी गंभीरता से उठाकर सीधा जनता से अपना जुड़ाव बना रही है। ऐसे ही क्षेत्रीय और प्रादेशिक मुद्दो को लेकर करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज के नेतृत्व में टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों, ड्रेनेज फेलियर से हो रहे जल जमाव, साथ ही गड्ढों और जलजमाव से हो रहे हादसों, महंगी होती बिजली दरों व पीने के साफ पानी के लिए जूझती जनता के जैसे जरूरी मुद्दो के निवारण के लिए जिला स्तरीय न्याय यात्रा निकाल अपना आक्रोश जाहिर किया।
इस न्याय यात्रा के माध्यम से जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज के अलावा आब्जर्वर पी. के. मिश्रा, लक्ष्मण रावत और हर्ष चौधरी डॉक्टर एस पी सिंह, अरविंद सिंह, ईश्वर बागड़ी, निगम पार्षद खुशनूदलोकेंद्र चौधरी दिल्ली सरकार, उसके विधायक और भाजपा सांसदों पर कड़े सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि ना सिर्फ बुराड़ी का मुख्य मार्ग बल्कि उससे कनेक्टिड सारी ही गलियां टूट कर गड्ढों में बदल चुकी हैं जिनमें रोज दुपहिया और तिपहिया वाहन पलट रहे हैं जिससे कई लोगो को गंभीर चोटे भी लग रही हैं। दो बूंद बारिश के बाद क्षेत्र का आलम यह हो जाता कि कभी भी राजेंद्र नगर जैसे गंभीर हादसे हो सकते हैं। दिल्ली में पिछले 2 महीनों में सड़क हादसों और जलजमाव से 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और बुराड़ी, तिमारपुर, करावल नगर और मुस्तफाबाद की हालत देखकर लगता है कि हमारे क्षेत्रीय विधायकों और दिल्ली सरकार ने पूर्व हादसे से कोई सबक नहीं सीखा। पीने के पानी की सप्लाई का आलम यह है कि तीसरे दिन पानी आता है और वह भी इतना गंदा, बदबूदार और कीचड़ युक्त कि उसको पीना गंभीर रोगों को न्योता देने जैसा है। जबकि दिल्ली के बजट में जलबोर्ड को लगभग 7195 करोड़ रूपया आबंटित किया गया था। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मेयर साहिबा दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर 500 करोड़ का खर्च बताती हैं लेकिन हर दिन जल जमाव से उनके दावों की पोल खुलती जा रही है और मासूम दिल्ली वालो के जान माल का नुकसान हो रहा है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, उसके विधायक और भाजपाई सांसद अपनी – अपनी जिम्मेदारियों को एक दूसरे पर डाल अपनी जान बचाने में लगे रहते। दिल्ली में साफ सफाई की लचर व्यवस्था का आलम ये है कि दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुका है। आम आदमी पार्टी के फर्जी विकास और भाजपा के झूठे जुमलो ने दिल्ली वालो को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया है। इसलिए आज लोगो की उम्मीदें फिर से कांग्रेस में नजर आ रही हैं।
आम समस्याओं से जुड़ी इस न्याय यात्रा में खेमचंद सैनी, रविंद्र त्यागी, मंगेश त्यागी, विनोद त्यागी, राम विलास शर्मा, फ़क़ीरचंद, राम निवास यादव, डॉ वि आर चौधरी, सुजीत सिंह, परवीन भड़ाना, चंदन चौबे, देवेंदर कुमार, रेखा रानी, सुरेंद्र कोच, उमा शर्मा, नीतू तोमर, श्याम सिसोदिया, नितिन त्यागी, पी एस रावत, योगिंदर यादव, बलजीत शर्मा, बीर सिंह, अंकित प्रधान, हरि पंडित, राज ठाकुर, मनोज फादर, राकेश दास जोगिंदर तोमर, संजीव वर्मा, मंसूरी अली, परदीप राणा नंन्नवा, प्रधान डॉ अकरम, संजय भारद्वाज एडवोकेट, आदित्य भारद्वाज, कपूर सिंह सिसोदिया, सुखबीर सिंह, पी एस नरवाल, ओम कार सूद, कालीचरण पवार चेयरमैन अली हसन कमरुद्दीन, मुख़ीत्यार हसन, सतीश सूर्यवंशी, हरदेव यादव, प्रिंसिपल एस एन दूबे, रणबीर, प्रिंसिपल रुकसाना बेगम के अलावा कई आर डब्लू ए और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने न्याय यात्री बनकर इस तानाशाह सरकार को चेताने का काम किया।