सुप्रसिद्ध रेडियो जॉकी, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और टीवी एंकर आर.जे.रेखा के दूसरे काव्य संग्रह “कोशिश करके देख” का लोकार्पण दि रॉयल बैंक्वेट, द्वारका में संपन्न हुआ।
विभिन्न विषयों पर केंद्रित 80 महत्वपूर्ण कविताओं से सजे दूसरे संकलन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि और लेखक, हिंदी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्-कवि एवं उद्भव संस्था के चेयरमैन डॉ. विवेक गौतम, पत्रकार एवं कवयित्री ममता किरण, कवि चंद्रमणि ब्रह्मदत्त और समाजसेवी दिनेश उपाध्याय मंच पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर आवाज़ की दुनिया के चर्चित चेहरे मनीष त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह और पत्रकार राजू बोहरा की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही।
एफ.एम.गोल्ड और बीबीसी से जुड़ी आर.जे. रेखा ने अपनी आवाज़ और उपस्थिति दुनिया के अनेक महत्वपूर्ण आयोजनों और उत्पादों के प्रचार-प्रसार में दी है। उनका प्रथम काव्य संग्रह “मुझसे कहते तो” भी काफी चर्चित रहा है।