बल्लीमारान विधानसभा में स्थित रामनगर वार्ड के सदर थाना रोड मोतिया खान चौक पर विधायक इमरान हुसैन के खिलाफ टूटी सड़कों और गंदे पानी वह सीवर जाम की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया।
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया दिल्ली में टूटी सड़के गंदा पानी केजरीवाल और आतिशी सरकार की यही कहानी दिल्ली में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है यह किसीको समझ में नहीं आ रहा लोगों को पीने का पानी गंदा मिल रहा है और बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं सदर विधानसभा के विधायक सोमदत्त जिनको लोग कहते हैं गुमशुदा की तलाश है लोग उनको दीया लेकर ढूंढ रहे हैं उन्होंने बताया पोल खोल अभियान के तहत हम इनको ढूंढ निकालेंगे और जनता के कार्यों का जवाब मांगेंगे उन्होंने कहा इमरान हुसैन और सोमदत्त के इस्तीफे की मांगा।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला चांदनी चौक के प्रभारी विपिन रूखड़ ने कहा टूटी सड़कों से गुजरते वाहन और बढ़ती धूल की वजह से वायु प्रदूषण की स्थिति और भी बिगड़ रही है ना तो यह गड्ढे भरे जा रहे हैं। इससे बल्लीमारान विधानसभा में रहने वाले निवासियों की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया एशिया की सबसे बड़ी मार्केट जहां पर काफी संख्या में लोग आते जाते है वहीं पर सदर थाना रोड और ईदगाह रोड झंडेवालान रोड रामकुमार मार्ग देशराज भाटिया मार्ग बारा टूटी चौक पर काफी जम से जूझना पड़ता है क्योंकि यहां पर टूटी सड़कों को लेकर जाम रहता है।
उन्होंने कहा मोतिया खान चौक रामकुमार मार्ग से झंडेवालन देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु और यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चे बहुत ही परेशान होते हैं क्योंकि यहां पर सीवर जाम पानी भरने की समस्या को लेकर कई बार इस मुद्दा को उठाया गया लेकिन बल्लीमारान विधानसभा मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली सरकार इसे ठीक नहीं कर रही।
प्रदर्शन में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन भाटिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यभान, ललित भसोढ़, रवि कनेरा, राजीव तंवर, रवि मोरवाल, सुमित बागड़ी, हिरेंद्र शर्मा, अनुज सैनी, सनी कनेरा, किशन राजपूत यश बंसल सहित कई लोग शामिल हुए ।