राकेश जाखेटिया ,
राजस्थान माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन मेजबान बैंक्वेट नजदीक यूनिटी मॉल सीबीडी ग्राउंड विश्वास नगर ईस्ट दिल्ली, आयोजित किया गया ।
समिति के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद , महामंत्री महेश कोठारी तथा समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के निमंत्रण पर राजस्थानी माहेश्वरी समाज ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में लगभग समाज के 2000 व्यक्तियों ने भाग लिया चारों तरफ वातावरण में प्रसन्नता ही प्रसन्नता रही। .. मंच पर मनोरंजन हेतु निपुण कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी दीपावली व्यस्त दिखाई दिए ।
संख्याबल में कम – दिमाग व परिश्रम में अग्रणीय दिल्ली में राजस्थानी मारवाड़ी माहेश्वरी समाज बहुत लंबे समय से अलग ही पहचान बनाने में सफल हुए हैं दिल्ली में अपनी बोली व भाषा से भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं । समाज में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर यह अपने परिवार तथा क्षेत्रीय व्यक्तियों के साथ व्यापार करना ज्यादा लाभकारी सौदा समझते हैं । इनकी पारिवारिक और बोलचाल की भाषा मारवाड़ी होती है । जैसे दिल्ली में पंजाबी भाषा का अपना स्थान है उसी प्रकार दिल्ली में राजस्थानी महेश्वरी भी अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं । जो मारवाड़ी भाषा समझ या बोल नहीं पाता उसे यह मारवाड़ी ही नहीं मानते हैं । आर्थिक संपन्न होने के उपरांत भी दिखावे पर ज्यादा जोर नहीं देते यानी पैसे की कद्र करते हैं ।
राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष को देख कर हम सब बड़े ही गौरवान्वित होते हैं । आप इसी महेश्वरी समाज से संबंध रखते हैं । व्यवहारिक जीवन में अपने समाज के प्रति बड़ा ही मधुर व्यवहार रखते हैं । समय-समय पर कार्यक्रमों में उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन देते रहते हैं लगभग 100 वर्ष पूर्व जो महेश्वरी राजस्थान से निकल कर अन्य प्रदेशों में जाकर बस गए तथा वहां के वातावरण में रह कर धीरे-धीरे जो मारवाड़ी भूल गए उनको ये कुछ भिन्न मानने लगे है । परंतु सभी माहेश्वरी बंधु महेश नवमी बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं । ऐसी मान्यता है कि इनकी वंशो उत्पत्ति भगवान शंकर से हुई है । यह समाज अधिकांशत धार्मिक एवं संस्कारिक प्रवृत्ति के होते हैं। रक्षाबंधन के साथ साथ ऋषि पंचमी , हरियाली तीज के साथ-साथ बड़ी तीज बड़े ही धार्मिक प्रवृत्ति के साथ मनाते हैं।
समाज के पदाधिकारी ओम तपाड़िया, भाजपा नेता श्याम जाजू , विवेक काबरा, विकास माहेश्वरी (बॉबी) , अशोक करनानी अनेकों गण मान्य सदस्यों ने कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं दीं ।