श्री वाल्मिकी जन्मोत्सव कमेटी दिल्ली के अध्यक्ष विशाल ढ़कोलिया अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हैं गये दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री व बल्लीमारान विधानसभा के विधायक इमरान हुसैन ने अपने आवास पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया व वाल्मिकी जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष विशाल ढ़कोलिया, विपिन चौहान व अपने लगभग 180 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दिल्ली में फिर से केजरीवाल की सरकार बने इसके लिए प्रण लेकर चुनाव प्रचार शुरु कर दिया इस अवसर पर बल्लीमारान विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र मावर ,दिलावर सिंह मलखट, अमीचंद सौलंकी सहित वाल्मिकी समाज के अन्य गणमान्य चौधरी आदि मौजूद रहें।
विधायक इमरान हुसैन ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी सम्मानित मित्रों को जिस सम्मान के वह अधिकारी हैं वह तो मिलेगा ही साथ ही हम सभी मिलकर ना सिर्फ अरंविद केजरीवाल जी को एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता सौंपेंगे तो वहीं बल्लीमारान विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा भी बनायेगें।