दिल्ली कांग्रेस कार्यसमिति (सीईसी) की बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बात हुई। पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
मंगलवार को बातचीत में देवेंद्र यादव ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से की जा रही घोषणाओं पर राय दी। उन्होंने कहा, केजरीवाल को जनता की उम्मीदों के अनुसार बहुत अवसर मिले, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया है। आज उन्होंने 2100 रुपये की एक नई स्कीम लॉन्च की है, लेकिन उनके द्वारा किए गए हजारों वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में भी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की बात की गई थी, लेकिन आज तक किसी महिला को वह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले छह महीने में लोकसभा चुनाव के बाद एक रुपया भी नहीं आया है, जिससे जनता अब केजरीवाल से विमुख हो गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाने पर यादव ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हमारा धर्म है। लेकिन चुनावों से पहले यह मुद्दा केवल उठाया जाता है। ये सब देश की एकता को कमजोर करने के लिए किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह मुद्दा सिर्फ चुनावी फायदे के लिए उछाला जाता है, जबकि इसे गंभीरता से समाधान की आवश्यकता है।