
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने यमुना जल पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं आपको केजरीवाल के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई के लिए लिख रहा हूं, जिन्होंने कल प्रेस में चौंकाने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दिल्ली की पानी की आपूर्ति ‘जहरीली’ हो गई है और पड़ोसी राज्य की सरकार ने दिल्ली के लोगों के खिलाफ ‘नरसंहार’ की योजना बनाई है।
दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि पानी में किस तरह का जहर था। वह झूठ बोल रहे हैं और फिर भी उन्हें खुलेआम घूमने की इजाजत है। अगर कोई आम आदमी सरकार पर नरसंहार का आरोप लगाता है, तो वह अगले ही दिन जेल में होगा। कांग्रेस नेता ने पूछा, मुझे आश्चर्य है कि हरियाणा पुलिस या दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग कहाँ है? उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि या तो दोनों पार्टियों (आप और बीजेपी) के बीच अंदरूनी गठबंधन है या ये संस्थाएं ऐसे मुद्दों को लेकर चिंतित नहीं हैं, भले ही लोग घबरा जाएं।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बादली से पार्टी उम्मीदवार, देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमारा सवाल यमुना नदी को लेकर है। आपने यमुना की हालत ऐसी क्यों कर दी? पिछले 10 साल से केजरीवाल जिम्मेदार हैं…मैं उनसे पूछना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि यदि वह हरियाणा सरकार पर ऐसा आरोप लगा रहे हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। लेकिन, कहीं न कहीं मुझे इस बात का दुख है कि 10 साल के शासनकाल में उन्होंने (आप) यमुना की सुध नहीं ली।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह कानूनी कार्रवाई से नहीं डरते और दिल्ली में गंदे तथा जहरीले पानी के कारण लोगों को नहीं मरने देंगे। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा पर यमुना नदी में ‘जहर’ मिलाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को एक पत्र में पुष्टि की है कि पड़ोसी राज्य से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया नामक ‘जहर’ मिला दिया गया है।