
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के गौड़ सरोवर प्रीमियर के सभागार में डॉ.बी एल गौड़ फाउंडेशन एवं पंडित तिलकराज स्मृति न्यास के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ उपस्थित रहे एवंअध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ममता कालिया ने की। समारोह में अतिथियों ने ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ.बी एल गौड़ एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी,उद्यमी ,अमेरिका प्रवासी डॉ.इंद्रजीत शर्मा की पुस्तको का लोकार्पण एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति नाम साहित्यकार एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया।इस समारोह में सभी विद्वानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्थक एवं सटीक पत्रकारिता के लिए पुष्पहार,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।