
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि क्यों भाजपा चुनाव से पहले किए जनता से किए गए वादों पर विचार नही कर रही। दिल्ली की आधी आबादी महिलाओं को 2500 रुपये देने के नाम पर धोखा करने के बाद भी भाजपा की दिल्ली सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की कोई घोषणा नही की जबकि होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वायदा भी जुमला साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि इस पर भी मुख्यमंत्री का कोई बयान सामने नही आया है। उन्हांने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने प्रत्येक महिला के खाते में 2500 रुपये जमा करने के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च तक के वादे को भी पूरा नही किया और नेहरु स्टेडिय में एक घोषणा की है कि महिलाओ को सम्मान राशि देने के लिए मात्र एक कमेटी की घोषणा की।
श्री यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को बहुमत देकर कहीं अपनी गलती को दोहराया तो नही है क्योंकि भाजपा ने किसी भी राज्य में अपने वादों को पूरा नही किया है और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 3 वर्षों से सत्तासीन होने के बावजूद महिलाओं को 1000 रुपये देने के अपने वादे को अभी तक पूरा नही किया है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जो वादे किए थे, उनकी घोषणा करते हुए कहा भाजपा नेताओं ने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है, जिसकी सरकार बनने और 5 दिवसीय विधानसभा सत्र पूरा होने के बावजूद कोई घोषणा नही हुई। विकसित दिल्ली की बात करने वाली भाजपा की मुख्यमंत्री शायद कोई निर्णय लेने में स्वतंत्र नही है, यही कारण है कि अभी तक महिलाओं को राहत देने वाली रसोई गैस सिलेंडर की 500 रुपये कीमत निर्धारित करने और होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की का वादा अधर में पड़ा हुआ है।
उन्हांने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने केजरीवाल सरकार को करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग करके शीश महल बनाया और शराब घोटाला किया। उन्होंने यह भी कहा था कि पहले विधानसभा सत्र में सीएजी की 14 रिपोर्टों को पेश किया जाएगा परंतु उन्होंने केवल दो ही रिपोर्ट सदन पटल पर रखा। बड़ी अजीब बात है कि 24-28 मार्च 2025 को होने वाले प्रथम बजट सेशन के एजेंडे में सीएजी रिपोर्ट का कोई हवाला नही है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि भाजपा सरकार बाकी बची 12 सीएजी रिपोर्टों को सदन पटल पर रखने से क्यों भाग रही है?