
स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन एवं राही पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य, शिक्षा, उधोग , कला , संस्कृति तथा समाज सेवा जैसे विभिन्न प्रकल्पों से जुडी हुई प्रतिभाओं को स्पॉट लाईट नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ! यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के निकट वी.के.कृष्ण मेनन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ ! इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताख खान , फ़िलिस्तीन दूतावास के राजदूत बेशन हेलिस , प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ॰ वी.पी.टंडन , दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कुल के चेयरमैन डॉ॰ विजय पंवार सिंह पधारे ! स्वामी मुक्तानंद महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताख खान थे ! जिन्होंने कार्यक्रम के संयोजक स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन के एम. डी. जयसिंह कटारिया के संदर्भ में मंच पर दर्शकों को बताया कि वह मीडिया मैनेजमेंट का पावर हाउस हैं ! उनमें बहुत एनर्जी हैं ! जिसके कारण वह तरह – तरह की योजनाओं पर कार्य करते रहते है,जिसके फलस्वरूप लोगों को उसका लाभ मिलता हैं ! इस अवसर पर मुस्ताख खान ने अपने फिल्मी जीवन के अनुभवों सहित फिल्मों के डायलॉग भी दर्शकों को सुनाए ! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेखक एवं मोटीवेशनल स्पीकर , पुनम कालरा , डॉ॰वी. पी.टंडन , डॉ॰ विजय सिंह पंवार , ओर स्वामी चंद्र देव जी महाराज थे ! इस अवसर पर प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमें स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन के बैनर तले अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी ! पूनम कालरा ने बताया कि स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन केवल टीवी चैनल सम्बंधित कार्यो के अलावा सामाजिक ओर रचनात्मक गतिविधियों में भी शरीक रहता हैं , जो एक सराहनीय कदम है ! समारोह में जिन लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है ! उनमें तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेट योगेंदर कुमार , प्रतिष्ठित समाजसेवी महेश राजानी , वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार, आंचल वर्मा, प्रशांत शर्मा , किरण शाह ,के नाम उल्लेखनीय है ! मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डिमपेश राजानी , ओर सुशील भारती ने किया ! ओर अंत में मुख्य सहयोगी रहे फ्रेंचाइजी बताओ के निदेशक आशीष अग्रवाल तथा स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन के एम.डी. जयसिंह कटारिया ने सबका आभार व्यक्त किया ! फिलिस्तीन दूतावास के राजदूत बेशन हेलिस ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से समाज को सकारात्मक उर्जा मिलती हैं !!!