
तरुण मित्र परिषद द्वारा दुर्गादासपुर ग्राम पंचायत कार्यालय, मंगलपुर ग्राम , पुरी उड़ीसा में आयोजित दिव्यांग कैम्प सम्पन्न हो गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि दुर्गादासपुर ग्राम पंचायत के सरपंच विभुतिभुषण नाथ ने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने हमारे परिसर में कैम्प का आयोजन कर इस महान सामाजिक कार्य में हमे सहयोग का अवसर प्रदान किया, सराहनीय है ।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि एन. सी. जैन मैमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 56वें दिव्यांग कैम्प में 19 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), 22 पोलियोकैलिपर्स, 9 ऑर्थोशूज (जूते ), 6 हैंडग्लोव, 8 स्टिक, 1 वाॅकर, 2 जोड़े बैसाखियां आदि व 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन भी उपस्थित थे । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कैम्प को सफल बनाने हेतु जैनम फांउडेशन, दिल्ली द्वारा संचालित सराक उत्थान केंद्र, मंगलपुर के व्यवस्थापक हेमंत कुमार बेहरा के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया l