
पिलाना में भगवान परशुराम जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ हवन और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हुई। भगवान परशुराम के जीवन और आदर्शों पर आधारित प्रेरक वीडियो ने सभी को प्रेरित किया।
सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री भैया दास जी महाराज ने भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने और सनातन संस्कृति की रक्षा का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र त्यागी ने की और संचालन आशीष कांडपाल ने किया। इस अवसर पर केटी विंग फाउंडेशन के संस्थापक कपिल त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।