
पूर्वी दिल्ली: गुरु तेग बहुदार साहिब का प्रकाश उत्सव यमुना पार के दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गुरु तेग बहुदार साहिब का प्रकाश उत्सव श्री गुरु ग्रन्थ साहिब सर्व धर्म सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रितपाल सिंह चावला ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरबाणी कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ l जिसमें कई गुरुद्वारा मेंबर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ओर हज़ारों संगता ने बनी कीर्तन सुना और गुरु का लंगर प्रसाद लिया l प्रितपाल सिंह चावला ने बताया कि हर साल गुरु तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश उत्सव में हॉस्पिटल के मरीजों के तंदुरुस्त होने की अरदास होती है और हमें सदैव गुरु तेग बहादुर साहिब के बताए हुए मार्ग पर ही चलना चाहिए, इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए लोगों में विशेष रूप से पदम श्री जितेंद्र सिंह शंटी, डॉ अनिल गुप्ता, बालवीर सिंह विवेक विहार, स्वदेश सिंह दैनिक जगरण, प्रितपाल सिंह प्रधान तेलीवाड़ा, जसवंत सिंह बॉबी, अभिजीत सिंह भोला, हरीश, राधेश्याम अरोड़ा, बलविंदर सिंह एवं कई गणमान्य लोगों ने भागीदारी करके कार्यक्रम को सफल बनाया।