
अखिल भारतीय साहित्य परिषद नगर इकाई गाज़ियाबाद द्वारा आयोजित भव्य काव्य गोष्ठी में दो दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से साहित्यिक वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। यह गोष्ठी सुविख्यात महाकवयित्री डॉ. मधु चतुर्वेदी (गजरौला) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि रहीं, जबकि उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव श्री अरविंद भाटी एवं मेरठ प्रांत के महासचिव डॉ. चेतन आनंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
गोष्ठी का शुभारंभ माँ शारदा वंदना से हुआ, जिसे आपकी मित्र श्रीमती ज्योति किरन राठौर ने प्रस्तुत किया और तत्पश्चात उन्होंने काव्य पाठ भी किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में रजनीश त्यागी ‘राज’, रमन सिसौनवी, चंद्रभानु मिश्र, डॉ. राजीव पांडेय, सीमा सिकंदर, शोभा सचान, राजीव सिंघल, दुर्गेश अवस्थी, डॉ. मधुबाला श्रीवास्तव, सीमा सागर शर्मा, राज किशोर भारद्वाज, सुप्रिया सिंह वीणा, सोनम यादव, संगीता अहलावत, पारो चौधरी आदि शामिल रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन परिषद के नगर अध्यक्ष बीएल बत्रा ‘अमित्र’ एवं सचिव डॉ. कमलेश ‘संजीदा’ ने सफलतापूर्वक किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी जानी-मानी शायरा कीर्ति रतन ने संभाली।
कार्यक्रम के अंत में नगर इकाई की उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. तूलिका सेठ ने सभी उपस्थित कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।