
दिल्ली के सुंदर नगरी क्षेत्र में बने सरकारी सर्वोदय विद्यालय में अब तक बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं होने के चलते शिक्षा सत्र की शुरुआत नहीं हो पाई है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धिगान ने किया।
प्रदर्शन में सुंदर नगरी वार्ड की निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल, नंद नगरी वार्ड के पार्षद रमेश बिसाइयां, दिलशाद गार्डन वार्ड से पार्षद प्रत्याशी परवीन कसाना, पूर्व पार्षद विमलेश कोली, AAP जिला सचिव मतलूब राणा, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. आरिफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अभिभावक एवं बच्चे भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि इस विद्यालय के निर्माण पर 90 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया था। 22 नवंबर 2024 को उस समय की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था और विद्यालय भवन को शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया था। लेकिन 6 महीने बीतने के बावजूद अब तक यहां बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
विधायक वीर सिंह धिगान ने इसे वर्तमान सरकार की घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि यह स्थिति निंदनीय और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि शिक्षा सत्र आरंभ हो सके।
स्थानीय अभिभावकों और बच्चों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।