
कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से बीजेपी लीगल सेल ने अपने विशेष ‘प्रा-विधिका एवं विधायिका’ इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
इस लॉन्च कार्यक्रम में सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ श्री नीरज (संयोजक, बीजेपी लीगल सेल), श्री अनिल सोनी (प्रभारी), श्री अखिल मित्तल (सह-प्रभारी) और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सीनियर एडवोकेट श्रीमती सोनिया माथुर और श्री पवन नारंग जैसे प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

यह इंटर्नशिप कार्यक्रम जून से दिसंबर 2025 के बीच सात बैचों में संचालित होगा, जिसमें छात्रों को सीनियर एडवोकेट्स, लीगल चैंबर्स, और प्रैक्टिसिंग वकीलों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उन्हें दिल्ली की जिला अदालतों, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में अनुभव प्राप्त होगा।
प्रा-विधिका स्ट्रीम: न्यायिक प्रैक्टिस और वकालत पर केंद्रित।
विधायिका स्ट्रीम: दिल्ली के विधायकों के साथ नीति निर्माण, विधायी शोध और क्षेत्रीय कानूनी कार्यों पर आधारित।

श्री प्रवीण खंडेलवाल ने इसे भारत का पहला ऐसा प्रयास बताते हुए कहा कि दिल्ली बीजेपी लीगल सेल ऐसा कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य इकाई है, जो कानून और प्रशासन में रुचि रखने वाले छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देगा। उन्होंने सुझाव दिया कि विधायिका स्ट्रीम को सिर्फ विधायकों तक सीमित न रखते हुए इसे सांसदों तक भी विस्तारित किया जाना चाहिए।
सीनियर एडवोकेट श्रीमती सोनिया माथुर ने इस मंच को कानूनी क्षेत्र में लैंगिक समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बताया।
कार्यक्रम के तहत छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा:
संसदीय कार्यप्रणाली
विधायकों की क्षेत्रीय जिम्मेदारियाँ
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कानून निर्माण और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार https://bit.ly/4jm1KPR लिंक पर जाकर या QR कोड स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।