
ब्रिटेन की अग्रणी शैक्षणिक संस्था यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक ने अपनी 60वीं वर्षगांठ का जश्न मुंबई में बेहद भव्य अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर भारत के साथ विश्वविद्यालय के गहरे रिश्तों, उद्योग जगत में साझेदारी और पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम में यूके से आए शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने टाटा समूह के साथ 25 वर्षों से चले आ रहे सशक्त सहयोग को सम्मानपूर्वक रेखांकित किया।
इस यादगार शाम की मुख्य आकर्षण बनीं वारविक की पूर्व छात्रा श्रेया मित्तल, जिन्होंने अपनी दूरदृष्टि और नवाचार से ₹100 करोड़ के ब्रांड ‘कावा एथलीजर’ की नींव रखी। उनकी सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय युवा वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम हैं।
वारविक विश्वविद्यालय ने भारत को अपने वैश्विक भविष्य का रणनीतिक साझेदार बताते हुए, अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गहराई से जुड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
यह आयोजन न सिर्फ अतीत की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भारत-यूके सहयोग के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी था—जहां ज्ञान, नवाचार और प्रेरणा की नई इबारत लिखी जा रही है।