
अनिल पंत
दिल्ली में स्थित दि हाई हिलर्स ग्रुप ने एलटीजी सभागार, मंडी हाउस में गढ़वाली नाटक “मधु मंडाण” का मंचन किया। इस नाटक का निर्देशन हरि सेमवाल ने किया था और यह डायबिटीज से ग्रस्त एक युवा की कहानी बताता है जो अपने इलाज के लिए कई तरीके अपनाता है, लेकिन अंततः अपने खेतों में परिश्रम करके ही रोगमुक्त हो पाता है।


नाटक की मुख्य बातें:निर्देशक: हरि सेमवाल- लेखक: डॉ. सतीश कलेश्वरी मुख्य संदेश: नाटक के माध्यम से लोगों को अपने जीवनशैली में परिवर्तन लाकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया है।
विशेष सम्मान:* इस अवसर पर वरिष्ठ निर्देशक मित्रानंद कुकरेती को “दि हाई हिलर्स नाट्य शिरोमणी सम्मान 2025” से सम्मानित किया गयाl नाटक में कई वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई, जिनमें बृजमोहन बेदवाल, रमेश ठंगरियाल और गीता गुसांई नेगी शामिल हैं। मंच संचालन राकेश गौड़ ने किया और तकनीकी पक्ष का संचालन अक्ष रामपाल और गिरधारी रावत ने संभाला।


इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति और जीवनशैली के बारे में जानने का अवसर मिला। साथ ही, नाटक ने लोगों को अपने स्वास्थ्य और जीवनशैली पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया