
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर्व चिंतन फाउंडेशन एवं बड़ी पंचायती वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में चांदनी चौक स्थित कच्चे बाग के युद्धवीर सिंह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने स्वयं पौधारोपण किया और जनसंदेश दिया कि वृक्ष प्रकृति के सच्चे आभूषण हैं, जो न केवल सौंदर्य बढ़ाते हैं, बल्कि प्रदूषण से भी रक्षा करते हैं।


महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “प्रदूषण आज देश की एक विकराल समस्या बन चुका है। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन तब तक इसका समाधान नहीं होगा जब तक हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी न माने। हमें पेड़ लगाकर उन्हें अपने परिवार का सदस्य समझना चाहिए और पूरी निष्ठा से उनका संरक्षण करना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि “यदि हमें प्रदूषणमुक्त शहर बनाना है तो हमें माली बनकर इन पौधों की सेवा करनी होगी। केवल पौधा लगाना पर्याप्त नहीं, उसका पालन-पोषण ही असली सेवा है।” उन्होंने यह भी बताया कि सर्व चिंतन फाउंडेशन पिछले 11 वर्षों में हजारों पौधे लगा चुकी है और यह कार्य अनवरत जारी है।

कार्यक्रम में संजय वर्मा, संजय जैन, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा, विनोद वर्मा, शरद जैन, महेश शर्मा, इरफान, गौतम, राजीव तिवारी, तिवारी जी, मानव संरक्षण कल्याण संगठन की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा, प्रदीप शर्मा, लव जेटली, मटिया महल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी दीप्ति इंदौरा, संजय एवं दिल्ली हिंदुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन के महामंत्री श्रीभगवान बंसल सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे और पर्यावरण की रक्षा हेतु समाज को जागरूक करेंगे।