
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सुभाष चौक, लक्ष्मी नगर में बच्चों में नैतिक सुसंस्कारों के बीजारोपण हेतु एक नैतिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर नैतिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व जम्मू-कश्मीर अंचल) के अध्यक्ष श्री प्रदुमन जैन एवं विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यश जैन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
समिति के पाठशाला मंत्री अशोक जैन (तरुण मित्र परिषद) ने बताया कि नैतिक शिक्षा समिति पिछले 40 वर्षों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नियमित पाठशालाओं के माध्यम से 70 से अधिक ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण शिविरों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है।
शिविर में बच्चों को प्रातः उठकर भगवान का स्मरण, बड़ों का अभिवादन, देवदर्शन, शाकाहारी भोजन, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और वृक्षारोपण जैसे नैतिक विषयों की व्यवहारिक शिक्षा दी जाती है। ये सभी आदर्श वर्तमान समय की महती आवश्यकता हैं।
शिविर संयोजक एडवोकेट अमित जैन ने जानकारी दी कि इस सामाजिक शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी, प्रतिदिन का नाश्ता तथा शिविर समापन पर प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी भेंट किए जाएंगे।
इस अवसर पर श्री विनोद जैन, सतेन्द्र जैन, सुशील जैन, आलोक जैन, रोहित जैन सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।