
लखनऊ, नीम करौली बाबा के कैंची धाम स्थापना दिवस पर इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित बृज की रसोई ने लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में निर्धनों और असहायों के लिए विशेष सेवा शिविर आयोजित किया।


इस अवसर पर नि:शुल्क भोजन, मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा, दीपक भुटियानी ने बताया कि उद्देश्य सिर्फ भूख मिटाना नहीं, बल्कि निराशा से जूझ रहे जनों में आशा का संचार करना है।
सूरज पाण्डेय ने बताया कि बृज की रसोई हर रविवार मानव सेवा का संकल्प निभाती आ रही है। रजनी शुक्ला ने नीम करौली बाबा की कृपा का उल्लेख करते हुए लोगों से ऑनलाइन सेवा में भागीदारी की अपील की।


अमित गुप्ता, दिव्यांशु राज, नवल सिंह, और अनुराग दुबे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न झुग्गियों, रिक्शा कॉलोनियों व श्रमिक बस्तियों में गरम भोजन वितरित किया। कार्यक्रम में दिनेश पाण्डेय समेत कई स्वयंसेवक शामिल रहे।
सेवा समापन पर विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और इस मानवता अभियान को और आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।