
सोमदत्त फाउंडेशन के तत्वावधान में पटपड़गंज गांव में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के करीब 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया l इस स्वास्थ्य शिविर में सोमदत्त मेडिकल सेंटर के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया। साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच जैसे
ब्लड शुगर की जांच,थायराइड परीक्षण, बीएमडी (हड्डियों की जांच),न्यूरोपैथी (नसों की जांच) पूर्णतः निःशुल्क की गई।
स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से डॉ. प्रभात रोशन, डॉ. अनु सिरोही, डॉ. सारिका कुमारी, सतीश कुमार और रूपेन्द्र शर्मा सहित पूरे सोमदत्त मेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई और मरीजों की जांच में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

फाउंडेशन के डायरेक्टर डी. पी. रावल ने बताया कि सोमदत्त फाउंडेशन समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर का आयोजन अपनी विभिन्न शाखाओं में करता रहता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें।