
महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली के शाहदरा जिले में महाराजा अग्रसेन भवन, वेस्ट ज्योति नगर, बाबरपुर – शाहदरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।

इस सेवा शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य जाँचों का लाभ उठाया। जाँच सेवाएँ विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से उपलब्ध कराई गईं: नेत्र परीक्षण – शार्पसाइट आई हॉस्पिटल द्वारा दंत परीक्षण – क्लोव डेंटल द्वारा अन्य स्वास्थ्य जाँचें – बी.पी., आर.बी.एस., बी.एम.डी., पी.एफ.टी., कोलेस्ट्रॉल, रक्त जांच, यूरिक एसिड, कैल्शियम आदि, जिन्हें मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने संपन्न किया।

रक्तदान शिविर में भी नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाजसेवा की भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।
इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही: सांसद, उत्तर-पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी रेल भवन, नई दिल्ली के पूर्व प्रिंसिपल प्राइवेट सचिव आर.एस. शर्मा इसके अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भागीदारी से आयोजन को सफल बनाया: भाजपा जिला नवीन शाहदरा अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार पांचाल भाजपा उत्तर-पूर्व दिल्ली जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति अध्यक्ष श्रीमती सत्या शर्मा शाहदरा उत्तरी जोन चेयरमैन पुनीत शर्मा, पूर्व चेयरमैन सचिन शर्मा, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी, डिप्टी चेयरमैन मुकेश बंसल आदि।

महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट बीते आठ वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण, महिला सुरक्षा, दिव्यांग सहायता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संकल्प के साथ निरंतर समाजसेवा में संलग्न है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा:
“अनुज शर्मा और उनकी टीम समाज के लिए जो कार्य कर रही है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस प्रकार के शिविर समाज में स्वास्थ्य और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर हैं।”
पद्मश्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा:
“यह आयोजन ट्रस्ट की समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।”
उन्होंने ट्रस्ट और अनुज शर्मा को सेवा कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार समाजहित में कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ दीं l