
नई दिल्ली — देश की राजधानी दिल्ली में अब बिना किसी दवा के, केवल ध्यान व हिप्नोथेरेपी के माध्यम से सभी प्रकार के मानसिक रोगों का प्रभावी उपचार संभव हो गया है।
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. नरेंद्र चतुर्वेदी जी ने Blessing School of Hypnosis (GHSC-IPHM U.K.) से क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट की एडवांस डिप्लोमा प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त उपाधि हासिल की है। अब वे भारत सहित पूरे विश्व में कहीं भी क्लीनिक खोलकर मानसिक रोगियों की सेवा कर सकेंगे।
पं. नरेंद्र चतुर्वेदी जी को मनो-चिकित्सक बनने की इस नई उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत सरकार की मान्यता
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पत्र (संख्या: R.14015/25/96-U&H(R)(Pt.), दिनांक 25 नवम्बर 2003) के अनुसार, भारत में हिप्नोथेरेपी को मान्यता प्राप्त एवं अनुशंसित चिकित्सा पद्धति के रूप में स्वीकार किया गया है। आज यह विज्ञान आधारित चिकित्सा का सशक्त विकल्प बन चुका है।
हिप्नोथेरेपी द्वारा उपचार योग्य मानसिक समस्याएं
खराब आदतें छोड़ना
अत्यधिक तनाव, चिंता व घबराहट
सकारात्मक सोच एवं आत्मविश्वास में वृद्धि
धूम्रपान, शराब की लत से मुक्ति
पुराने दर्द, सिरदर्द, माइग्रेन
अनिद्रा (Insomnia)
भय, फोबिया व PTSD
अस्थमा व IBS (आंत्र सिंड्रोम)
डिप्रेशन, एंग्जायटी व अवसाद
महिलाओं के रजोनिवृत्ति (Menopause) के लक्षणों से राहत
संपर्क करें :
पं. नरेंद्र चतुर्वेदी
मोबाइल : 9811035358
Blessing School of Hypnosis — आपके मानसिक स्वास्थ्य का समर्पित समाधान