
भारत की ग्रीन मोबिलिटी क्रांति को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड की सहयोगी कंपनी जिंदल मोबिलिट्रिक ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार R40 लॉन्च की है। पूरी तरह से भारत में विकसित इस कार की एक बार चार्जिंग में 165 किलोमीटर तक की रेंज है, जिससे यह शहरी और कस्बाई ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प बनती है।
R40 को अहमदाबाद स्थित अत्याधुनिक संयंत्र में तैयार किया गया है, जहां प्रति वर्ष 2.5 लाख वाहनों और बैटरियों का उत्पादन किया जाता है। संयंत्र में आधुनिक ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं का उपयोग कर बेहतर गुणवत्ता, प्रदर्शन और सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हमारे लिए महज़ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि नवाचार और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है। R40 पूरी तरह भारत में डिज़ाइन की गई है और इसका निर्माण आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूती देता है।”

R40 की कीमत और अन्य तकनीकी विवरण अंतिम सरकारी स्वीकृति के बाद घोषित किए जाएंगे। फिलहाल इसकी 165 किलोमीटर रेंज, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और किफायती दाम इसे बाज़ार में चर्चा का विषय बना चुके हैं। स्थानीय स्तर पर बैटरी निर्माण से ग्राहकों को बेहतर कीमत और सर्विस अनुभव भी मिलेगा।
डीलरशिप नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार
कंपनी पहले ही 35 शहरों में डीलरशिप स्थापित कर चुकी है और आगामी 12 महीनों में 100 शहरों तक विस्तार की योजना है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्री-बुकिंग एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिंदल वर्ल्डवाइड का हरित भविष्य की ओर कदम
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड, जो दशकों से टेक्सटाइल उद्योग में अग्रणी है, अब जिंदल मोबिलिट्रिक के माध्यम से हरित ऊर्जा, तकनीकी नवाचार और आर्थिक विकास की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। कंपनी का उद्देश्य सतत विकास के साथ भारत में ईवी इकोसिस्टम को मजबूती देना है।
R40 के डिजाइन, इंटीरियर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी अन्य जानकारियां जल्द साझा की जाएंगी। कंपनी ने ग्राहकों से आधिकारिक चैनलों पर अपडेट्स के लिए जुड़े रहने का आग्रह किया है।