
“प्रथम अखिल भारतीय भवानीदत्त थपलियाल ‘सत्ती’ नाट्य-लेखन प्रतियोगिता – 2025” का सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न
कुशल नेतृत्वकर्ता व श्रद्धेय श्रीमती लक्ष्मी रावत की अगुवाई में, प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप ने उत्तराखण्डी रंगमंच को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन का सफल संचालन किया। “प्रेस क्लब”, में उत्तराखण्ड के प्रथम नाटककार स्व. भवानीदत्त थपलियाल “सत्ती” जी की स्मृति में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय नाट्य-लेखन प्रतियोगिता – 2025 के विजेताओं की घोषणा और सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। उत्तराखण्ड के 13 नाटककारों ने अपनी कृतियाँ भेजीं, जिनमें से 3 नाटकों का चयन निर्णायक मंडल — रमेश घिल्डियाल, हेम पंत एवं सुनील नेगी द्वारा किया गया।
विजेता इस प्रकार हैं:
प्रथम पुरस्कार: हरि सुमन बिष्ट
द्वितीय पुरस्कार: जागेश्वर जोशी
तृतीय पुरस्कार: डॉ. सतीश कालेश्वरी
इन तीनों नाटकों का मंचन वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले “प्रथम मोहन उप्रेती नाट्य उत्सव” में किया जाएगा।
कार्यक्रम की एक और विशेष उपलब्धि रही — उत्तराखण्डी रंगमंच को समर्पित पुस्तक “रंग पहाड़ी” की आधिकारिक घोषणा एवं कवर व लोगो का अनावरण। चयनित नाटक इस पुस्तक में भी प्रकाशित होंगे।

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे: मदन मोहन सत्ती (मीडिया प्रभारी, मुख्यमंत्री – उत्तराखण्ड) संजय जोशी (व्यवसायी एवं फ़िल्म निर्माता) श्रीमती सुशीला रावत (वरिष्ठ रंगकर्मी व फ़िल्म निर्देशक),धीरेंद्र प्रसाद (उत्तराखण्ड आंदोलकारी व पूर्व राज्यमंत्री)
कार्यक्रम में “स्त्री शक्ति” व “बुरांश” संस्थाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। यह आयोजन उत्तराखण्डी रंगमंच एवं सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। “रंग पहाड़ी” की यह शुरुआत भविष्य में रंगमंच और सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी — यह विश्वास सभी सहभागियों ने व्यक्त किया।
प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप की इस अभूतपूर्व पहल के लिए समस्त सहयोगियों, निर्णायकों, अतिथियों और रंगकर्मियों को हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।