
महिलाओं के हुनर, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा यह दो दिवसीय फैशन एक्सपो
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 22 और 23 जुलाई को “दिल्ली टफ एथनिक एक्सपो” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय भव्य फैशन एग्ज़िबिशन का उद्देश्य भारत के पारंपरिक वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना और लेडीज़ सूट, साड़ी, लहंगा और रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना है। यह आयोजन True Unity Group Association द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश भर के टेक्सटाइल व्यापारियों और डिज़ाइनर्स द्वारा अपने लेटेस्ट कलेक्शन की प्रदर्शनी की जाएगी। इस अवसर पर भारत की पारंपरिक व आधुनिक परिधानों का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।

संरक्षक अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष विकास आहूजा और सचिव पुनीत आहूजा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह एक्सपो केवल एक फैशन शो नहीं, बल्कि महिलाओं की प्रतिभा, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उनका कहना है कि दिल्ली की चाँदनी चौक और गांधीनगर मार्केट वर्षों से देश के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहे हैं, लेकिन इन्हें अब तक वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वे हकदार हैं।
विकास कपूर (उपाध्यक्ष), मितिन छाबड़ा और कश्मीरी लाल छाबड़ा सहित प्रमुख व्यापारिक नेताओं ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य उद्देश्य हैं: डिज़ाइनर्स और छोटे व्यापारियों को एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना, आम जनता को एक ही स्थान पर क्वालिटी व ट्रेंडी फैशन मुहैया कराना,और ग्राहकों को सुरक्षित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में शॉपिंग का अनुभव देना।
चाँदनी चौक साड़ी व्यापार के प्रमुख व्यापारी अरविन्द गुप्ता ने जानकारी दी कि इस एक्सपो में भारत के अलावा विदेशों से भी व्यापारियों की भागीदारी होगी, जिससे भारतीय गारमेंट्स का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा l उन्होंने बताया कि इससे पहले इसी तरह का आयोजन 24-25 जनवरी को यशोभूमि में किया गया था, जो बेहद सफल रहा। उसी सफलता को देखते हुए व्यापारियों ने दोबारा इस एक्सपो का आयोजन करने का निर्णय लिया। व्यापारियों की यह भी मांग है कि चाँदनी चौक और गांधीनगर मार्केट को “भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल मार्केट” का दर्जा दिया जाए। व्यापारियों का मानना है कि यह पहचान मिलने से न केवल इन बाजारों का गौरव बढ़ेगा, बल्कि देश भर के लाखों व्यापारियों को सीधा लाभ होगा।
तारीखें: 22–23 जुलाई 2025
स्थान: भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
उद्देश्य: पारंपरिक वस्त्र व्यापार को बढ़ावा, चाँदनी चौक को राष्ट्रीय पहचान, महिला उद्यमिता का सशक्त मंच