
प्रयागराज। जिले के विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रवि शंकर द्विवेदी जी से एक विशेष मुलाकात के दौरान ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रयागराज (उ.प्र.) की उपस्थिति में यह संवाद हुआ, जिसमें श्री द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि बहुत ही शीघ्र प्रयागराज जनपद के प्रत्येक विकासखंड की हर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाएगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि पंचायतों के समग्र विकास के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें।
यह जानकर प्रसन्नता हुई कि जिला पंचायत राज अधिकारी विकास के प्रति गंभीर, समर्पित और संवेदनशील हैं। उनके नेतृत्व में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की आशा की जा सकती है।