
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकप्रिय सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने आज दुर्गापुरी चौक स्थित सांसद कैंप कार्यालय में जन संवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन कर एक बार फिर जनता के बीच अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह से ही लोगों का भारी जनसमूह कैंप कार्यालय में उमड़ पड़ा। क्षेत्र के नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, सीवर, जलभराव और रेलवे अंडरपास की समस्याओं को सीधे अपने सांसद के समक्ष रखा।
मनोज तिवारी ने मौके पर ही विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। कई मामलों में फोन पर बात कर तुरन्त समाधान कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि “हमारे दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं। दिल्ली में कोई नागरिक खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। मैं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के साथ हूं।”

जनता से सीधे संवाद, समस्याओं का फौरन समाधान
शिविर के दौरान गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुरी चौक, रेलवे लाइन अंडरपास, सोनिया विहार, करावल नगर, भजनपुरा, यमुना विहार समेत अनेक कॉलोनियों के नागरिकों ने सीवर जाम, सड़कों की दुर्दशा, स्ट्रीट लाइट की खराबी, जलभराव जैसी समस्याएं उठाईं। सांसद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके से ही फोन लगाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जनता को त्वरित राहत दी।
जनसुनवाई में रही प्रमुख उपस्थिति: इस मौके पर भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी और क्षेत्रीय नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष विनोद खर महामंत्री दुश्यंत कुमार कार्यकारिणी सदस्य जयकरण चौधरी, दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र खंडेलवाल, आशीष तिवारी अनिल वशिष्ठ, आनंद त्रिवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष मास्टर विजय यादव, पूर्व पार्षद मीनू यादव, भाजपा नेता अजय कुमार, अभिजीत बनर्जी, अमित त्रिवेदी सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनसंपर्क से जनविश्वास की मजबूत कड़ी
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण और केंद्र एवं दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा और “किसी भी नागरिक को समस्या के समाधान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा”।
उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि किसी भी समस्या में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए और कार्य में पारदर्शिता रखी जाए।
जनता ने की सांसद की पहल की सराहना
जनता ने सांसद मनोज तिवारी की इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया और कहा कि एक जनप्रतिनिधि का ऐसा सेवा भाव ही लोकतंत्र की असली ताकत है। कैंप कार्यालय में उम्मीद से कहीं ज्यादा लोगों की उपस्थिति ने जनसेवा की इस मुहिम को ऐतिहासिक बना दिया।