
बैंक ऑफ बड़ौदा, सावित्री प्लाजा शाखा (I.P. एक्सटेंशन, दिल्ली-92) ने अपने 118वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पांडव नगर स्थित आदिवासी बालक छात्रावास को एक टेलीविज़न भेंट कर विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
इस CSR गतिविधि के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुमीत कुमार और दीपक कुमार ने छात्रावास को टीवी सौंपा। इस अवसर पर RWA पांडव नगर के सक्रिय सदस्य रूपेंद्र शर्मा, विनय पाल सिंह तंवर, तथा बिन्नू ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छात्रावास के प्रबंधक राहुल सिंह ने बैंक का आभार जताया और बताया कि यह उपहार छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि उनके ज्ञानवर्धन में भी सहायक सिद्ध होगा। छात्रावास के सभी बच्चों ने टीवी पाकर खुशी जाहिर की और बैंक ऑफ बड़ौदा को धन्यवाद दिया।
यह पहल बैंक ऑफ बड़ौदा की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई, जो समाज के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।