
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जय सिंह रोड स्थित एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर एक संवाद-गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम का उद्देश्य निगरानी कर्मियों, सुपरवाइज़रों और बागवानी विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना और उन्हें रोग नियंत्रण की दिशा में सक्षम बनाना था।

इस गोष्ठी का उद्घाटन एनडीएमसी के सचिव डॉ. तारिक थॉमस ने किया। उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता, समय पर कार्रवाई और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों, बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएँ, जिनमें नुक्कड़ नाटक, प्रचार सामग्री, मोबाइल वैन और सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाए।
कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम की महामारी विशेषज्ञ डॉ. अदिति और एनडीएमसी की एमओएच डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव सहित अन्य विशेषज्ञों ने मच्छरों की प्रजातियों, उनके जीवनचक्र और निवारक उपायों पर जानकारी दी।
इस आयोजन में 250 से अधिक स्वच्छता निरीक्षक, निगरानीकर्मी और अन्य स्टाफ ने भाग लिया। एनडीएमसी इससे पहले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए भी इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।