
दिल्ली नगर निगम में इन्द्रप्रस्थ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता सदन श्री मुकेश गोयल का सम्मान राष्ट्र टाइम्स के 45वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र टाइम्स के संपादक एवं प्रखर पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने श्री गोयल को संस्थान की ओर से विशेष स्मृति-स्मारिका, शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकारिता और जनसेवा के साझा मूल्यों का प्रतीक था। मुकेश गोयल ने इस सम्मान को पाकर भावविभोर होते हुए कहा कि “विजय शंकर चतुर्वेदी जी सिर्फ पत्रकार नहीं, बल्कि समाज की आत्मा की आवाज़ हैं। उनकी लेखनी में जहाँ एक ओर सच्चाई की धार है, वहीं दूसरी ओर आमजन की पीड़ा और अधिकारों की गूंज भी सुनाई देती है। मैंने पत्रकारिता के कई दौर देखे हैं, लेकिन आज भी उनकी जैसी ईमानदार, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता दुर्लभ है।”
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र टाइम्स जैसे समाचार संस्थान समाज में जनजागरण की मशाल लिए हुए हैं, और श्री चतुर्वेदी जैसे पत्रकारों ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया है।

इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात में दोनों वरिष्ठ जनों ने दिल्ली की सामाजिक-राजनीतिक दिशा, मीडिया की बदलती भूमिका और ईमानदार पत्रकारिता के महत्व पर विचार साझा किए। यह कार्यक्रम इस बात का साक्षी बना कि राजनीति और पत्रकारिता जब जनहित में साथ चलती है, तो सामाजिक परिवर्तन की राह खुद-ब-खुद बनती जाती है।