
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में शिष्टाचार भेंट की और असम द्वारा विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति से अवगत कराया।
पूर्वाह्न में हुई इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने प्रधानमंत्री को राज्य एवं केंद्र सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण संतृप्ति स्तर तक पहुंचने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की जनता की ओर से 8 सितंबर को असम आगमन को लेकर उत्साह से अवगत कराया। यह ऐतिहासिक दौरा भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती वर्ष के उद्घाटन और देश के पहले बायो-एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन (जो कि नुमालीगढ़, जिला गोलाघाट में स्थित है) के साथ मेल खाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को पारंपरिक गामोछा और स्मृति चिह्न भेंट कर असम की सांस्कृतिक पहचान का सम्मान प्रकट किया।
बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने लिखा: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हें असम की सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति और कल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति के बारे में अवगत कराया। असम की जनता की ओर से 8 सितंबर को उनके स्वागत की प्रतीक्षा व्यक्त की ~ यह दिन हमारे राज्य की विकास यात्रा में एक नया मील का पत्थर होगा।”

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री को राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति से अवगत कराया और राज्य के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु मंत्रालय से सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विदेश एवं वस्त्र राज्य मंत्री पबित्र मरघेरिटा, लोकसभा सांसद कामाख्या टासा, राज्यसभा सांसद रमेश्वर तेली एवं कनाड पुरकायस्थ भी उपस्थित रहे।