
रामनगर वार्ड 80 के बाबू राम सौंलकी मार्ग के नजदीक हनुमान मंदिर के पास कुछ वर्ष पहले ही बनाई गई सड़क धंस गई है। सड़क करीब आठ फुट गहरा हुआ खड्डा में बदल गया है। पीडब्ल्यूडी की अनदेखी और भ्रष्टाचार के चलते ही यह सड़क धंसी है यह कहना है भाजपा युवा मोर्चा जिला चांदनी चौक के पूर्व अध्यक्ष विपिन रूखड़ का। उन्होंने बताया कि बल्लीमारान विधानसभा के विधायक इमरान हुसैन के फंड से एस आर डी परियोजना के अंतर्गत इस रोड को बनाया गया था।


विपिन रूखड़ ने कहा कि रोड़ बनाते वक्त पीडब्ल्यूडी की ओर से भारी अनियमितता बरती गई थी जिसकी शिकायत भी की गई थी पर यहा आम आदमी की आवाज नक्कारखाने में तूती की मानिंद कहीं गुम हो जाती है और इस सड़क का एक मामला केंद्रीय सूचना आयोग में कमिश्नर विनोद कुमार तिवारी की कोर्ट में लंबित हैं गनीमत यह रही की इस सड़क के धंसने के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.