
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कलवार, कलाल और कलार महासभा के भव्य कार्यक्रम में समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, महिलाओं, युवाओं और देशभर से आए गणमान्य अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस गरिमामय अवसर पर विशेष रूप से शिवसेना दिल्ली प्रदेश के राज्य प्रमुख संदीप चौधरी को आमंत्रित किया गया। मंच पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और समाज की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से चौधरी जी का अभिनंदन किया।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात् संदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि—”कलवार, कलाल और कलार समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह समाज देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में निरंतर योगदान देता आया है। समाज के युवाओं को शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रहित के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि समाज को राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर एकजुट होकर अपनी पहचान को और मज़बूत करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान चौधरी ने विशेष रूप से श्रीमती कंचन जैसवाल और श्रीमती लीलावती जैसवाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने समाज सेवा और आयोजन की सफलता में उल्लेखनीय योगदान दिया है। पूरे कार्यक्रम में उत्साह का अद्भुत माहौल रहा। अखिल भारतीय कलवार, कलाल और कलार महासभा ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि समाज की प्रगति, शिक्षा और एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।