
अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के शुभ अवसर पर गुर्जर समाज जुड़बाग, रामपुरा गाँव में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती का आयोजन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक गौरव और ऐतिहासिक स्मृतियों से सराबोर रहा।

समारोह में क्षेत्र के अनेक सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। प्रमुख रूप से सिद्धार्थ राव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष), कमल कांत शर्मा (लोकसभा प्रभारी), सतेन्द्र शर्मा (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी), मुरारी लाल, तथा संजय गौतम (अध्यक्ष त्रिनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी) मंच पर उपस्थित रहे और समाज के इस महत्वपूर्ण आयोजन को अपना आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रोहतास बसोया ने किया।


सम्राट मिहिर भोज का ऐतिहासिक योगदान
सम्राट मिहिर भोज, गुर्जर प्रतिहार वंश के महान शासक थे, जिन्होंने मध्यकालीन भारत को आक्रमणों से सुरक्षित रखने और समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका शासनकाल सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से स्वर्णिम युग माना जाता है। आज भी गुर्जर समाज और देशवासी उनके पराक्रम, दूरदृष्टि और प्रशासनिक कुशलता को श्रद्धापूर्वक याद करते हैं।
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम स्थल पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुँचे। मंच से वक्ताओं ने गुर्जर समाज की एकता, शिक्षा, राजनीति और सामाजिक उत्थान पर अपने विचार रखे। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि सम्राट मिहिर भोज के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज में भाईचारे, एकता और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें गुर्जर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया। उनके अनुभव और मार्गदर्शन ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। सभी ने माना कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब नई पीढ़ी अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ी रहे।
यह आयोजन न केवल सम्राट मिहिर भोज की स्मृति को जीवंत करने का माध्यम बना, बल्कि इसने गुर्जर समाज को एकजुट करने, अपनी गौरवशाली परंपराओं पर गर्व करने और भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा तय करने का भी अवसर प्रदान किया।