
गौरव और श्रद्धा से परिपूर्ण अवसर पर इस वर्ष 25वीं सिल्वर जुबली “अस्थि कलश विसर्जन यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक यात्रा आगामी 19 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) प्रातः 10 बजे राजधानी दिल्ली के शहीदी पार्क, आईटीओ से प्रारंभ होगी।
यात्रा का समापन अगले दिन 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) दोपहर 1 बजे हरिद्वार स्थित कनखल के पवित्र सतीघाट पर किया जाएगा, जहाँ हजारों की संख्या में एकत्रित हुतात्माओं के अस्थि कलशों का विसर्जन 100 किलो दूध की धारा से पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ किया जाएगा।
समाज से सहयोग की अपील
समिति ने समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि वे प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी तन, मन और धन से सहयोग प्रदान करें। दान राशि समिति के बैंक खाते अथवा पेटीएम नंबर पर भेजी जा सकती है।
Paytm नंबर
8700785212 – नमन शर्मा
9582735654 – सुश्री किरणदीप कौर
समिति ने यह भी कहा है कि दान का स्क्रीनशॉट भेजना आवश्यक है, ताकि दानदाता को आधिकारिक रसीद उपलब्ध कराई जा सके। यह रसीद आयकर की धारा 80G के तहत छूट प्राप्त करने में सहायक होगी।
समिति ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वे इस पवित्र और ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होकर हुतात्माओं को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।