
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर-81 स्थित रेफी एम फाईबर प्रा. लि. कंपनी की रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह इकाई देश की सबसे बड़ी रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई के रूप में उभर रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में मात्र 10 सदस्यों से शुरू हुई यह कंपनी आज 600 से अधिक युवाओं को रोजगार दे रही है और भविष्य में 5000 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का स्वरूप अब नोएडा में भी दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में नोएडा देश की प्रगति में सशक्त भूमिका निभाएगा।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत होता है। उन्होंने इसे नोएडा को डिफेंस हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर बताया और कहा कि “आज यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊँचाई दे रहा है।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यूपी में पहले से ही 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां, 4 डिफेंस पीएसयू और कई बड़े प्रोजेक्ट जैसे लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र, झांसी में डीडीएल केंद्र और अमेठी में AK-203 निर्माण इकाई कार्यरत हैं।

इस अवसर पर रेफी एम फाईबर के चेयरमैन विकास मिश्रा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक भारत को किसी अन्य देश से फाइटर प्लेन खरीदने की आवश्यकता न रहे।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।